Type Here to Get Search Results !

Home Ads

राजस्थान के लोक देवी -देवता से संबंधित प्रसन पार्ट -5

दोस्तो यहा पर आप राजस्थान जीके पढ़ोगे दोस्तों आज मैं आपके यहां राजस्थान जीके के 20 इंपोर्टेंट क्वेश्चन कराऊँगा जो कि राजस्थान में कंपटीशन एग्जाम के लिए बहुत इंपोर्टेंट क्वेश्चन है और आपसे मैं अनुरोध करूंगा कि इन सब को पढ़े

Q 1.निर्गुण भक्ति के संत' जसनाथ जी' के गुरु कौन थे?

  1. बालीनाथ
  2. लालनाथजी
  3. सज्जननाथ
  4. गोरखनाथ

Q 2.जंसनाथजी के उपदेश किस ग्रंथ में संग्रहित है ?

  1. सिंधूदड़ा
  2. भक्तिसागर
  3. जम्भसागर
  4. कोई नहीं

Q 3. चरणदासी पंथ के संत रामरूप जी का थान (गद्दी ) 'पानों की दरीबा' कहाँ स्थित है ?

  1. करौली
  2. पाली
  3. जयपुर
  4. जोधपुर

Q 4.संत रामचरण जी का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ ?

  1. नागौर
  2. पाली
  3. दौसा
  4. टोंक

Q 5.रामस्नेही संप्रदाय की रैण शाखा की प्रमुख पीठ राजस्थान में कहाँ है?

  1. चौमूं (जयपुर)
  2. नीमराणा (अलवर)
  3. रैण (नागौर)
  4. भिनाय (अजमेर)

Q 6.वल्लभ सम्प्रदाय से संबंधित वल्लभ घाट कहां स्थित है?

  1. केकड़ी
  2. मण्डौर
  3. पुष्कर
  4. गलता तीर्थ

Q 7.'निसाणी' रामस्नेही संप्रदाय से संबंधित किस संत की कृति है ?

  1. संत हरिदास जी
  2. संत रामदास जी
  3. संत दरियाव जी
  4. संत हरिरामदासजी

Q 8.1 मार्च, 1949 से अणुव्रत आंदोलन' का प्रारंभ कहाँ और किसके द्वारा किया गया?

  1. चुरू - आचार्य श्री तुलसी
  2. झुंझुनूं - आचार्य महाप्रज्ञ
  3. जयपुर - आचार्य श्री महाप्रज्ञ
  4. सीकर- आचार्य कालूगणिी

Q 9. ग्रंथ 'रैदास की परची' के रचयिता संत रैदासजी के गुरु कौन थे ?

  1. जैमलदास
  2. दादू
  3. रामानंद
  4. कोई नहीं

Q 10. राजस्थान का ग्रामीण विश्नोई सम्प्रदाय किसका अनुयायी है?

  1. हड़बूजी
  2. पाबूजी
  3. गोगाजी
  4. जांभोजी

Q 11. राजस्थान का वह कौनसा संत है जिसने फतेहपुर सीकरी में अकबर से भेंट की थी?

  1. हड़बूजी
  2. दादूदयाल
  3. गोगाजी
  4. जांभोजी

Q 12.जसनाथी सम्प्रदाय की उत्पत्ति राजस्थान के किस रियासती राज्य में हुई ?

  1. जोधपुर
  2. टोंक
  3. बीकानेर
  4. भरतपुर

Q 13. संत धन्नाजी की जन्मस्थली है

  1. जोधपुर
  2. टोंक
  3. बीकानेर
  4. भरतपुर

Q 14. संत रैदासजी की छतरी राजस्थान में कहाँ स्थित है?

  1. जोधपुर
  2. टोंक
  3. चित्तौड़गढ़
  4. भरतपुर

Q 15.बालिन्दजी के गुरु कौन थे ?

  1. दादूदयालजी
  2. सुंदरदासजी
  3. रामचरणजी
  4. धन्नाजी जाट

Q 16. राजस्थान में 'ऊंदरिया पंथ' किनमें प्रचलित हैं?

  1. भीलों में
  2. सहरिया में
  3. मीणाओं में
  4. गरासिया में

Q 17.निम्न में से कौनसा सम्प्रदाय निर्गुणोपासक नहीं है?

  1. जसनाथी
  2. दादू
  3. रामस्नेही
  4. दासी

Q 18. उस स्थान को क्या कहते हैं, जहाँ जंभेश्वर जी ने ज्ञानोपदेश दिया था

  1. सांथरिया
  2. मुकाम तलवा
  3. समराथल
  4. बीजासण

Q 19. 'चौरासी वैष्णवों की वार्ता' एवं 'बावन वैष्णवों की वार्ता' ग्रन्थ किस सम्प्रदाय से संबंधित हैं ?

  1. वैष्णव
  2. विश्नोई
  3. निम्बार्क
  4. वल्लभ

Q 20. निम्न में से किस संत ने राजपाट छोड़कर संन्यास ग्रहण किया था ?

  1. संत पीपा
  2. तेजाजी
  3. गोगाजी
  4. रज्जबजी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section